गुड न्यूज : सितंबर में नजफगढ़ तक जाएगी मेट्रो, ये होगा रूट
मेट्रो फेज तीन के आखिरी चरण में द्वारका से ढांसा बस स्टैंड तक 5.47 किलोमीटर वाले सेक्शऩ के एक हिस्से पर सोमवार से ट्रायल शुरू हो गया है। जिस सेक्शन पर ट्रायल शुरू हुआ वह 4.29 किलोमीटर है जिसपर कुल तीन स्टेशन है। आखिरी स्टेशन नजफगढ़ है।
मेट्रो का दावा है कि वह सितंबर में नजफगढ़ तक मेट्रो का परिचालन शुरू कर देगी। ब्लू लाइन के द्वारका से जोड़ने वाली इस एक्सटेंशन लाइन को मेट्रो फेज तीन के आखिरी चरण में मिली थी। इसे दो चरणों में मंजूरी मिली थी। इसलिए पूरे 5.47 किलोमीटर के इस सेक्शन को पूरा करने की डेडलाइन भी दो चरणों में रखी गई है। पहले चरण में द्वारका, नांगली और नजफगढ़ स्टेशन है। इसपर ट्रायल शुरू हो गया है। मेट्रो का कहना है कि सितंबर 2019 में इसपर परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस मार्ग पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाने से पश्चिमी दिल्ली के कई गांव मेट्रो के नेटवर्क से जुड़ जाएंगे।
इन्हें सीधा फायदा
द्वारका से नजफगढ़ सेक्शऩ के खुलने से पश्चिमी दिल्ली के कई गांव जिन्हें अभी तक मेट्रो पकड़ने के लिए गांव तक आना पड़ता था उन्हें सीधा फायदा होगा। इसमें नजफगढ़, कैर, ढांसा, नांगली जैसे गांव और आस-पास बसी कालोनियों को इसका सीधा फायदा होगा। ट्रायल के दौरान मेट्रो ट्रेन की स्पीड, फिजिकल जांच समेत अन्य सभी पहलुओं पर ध्यान देगी। इसमें करीब एक माह का समय लगेगा। इसी लाइन का दूसरा सेक्शऩ नजफगढ़ से आगे ढांसा बस स्टैंड तक का है। यह 1.18 किलोमीटर का है। चूकि इसे बाद में मंजूरी मिली थी तो इसे पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2020 तक का रखा गया है।
आरटीआर फ्लाईओवर पर आज से भरें फर्राटा
नई दिल्ली (व.सं.)। दक्षिणी दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर बन रहे राव तुलाराम (आरटीआर) फ्लाइओवर का आज (मंगलवार) से जनता के लिए शुरु हो जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन समेत इस फ्लाइओवर का उदघाटन करेंगे। 2014 में बनना शुरु हुआ यह फ्लाइओवर दिसंबर 2016 में बन कर तैयार हो जाना था। आरटीआर फ्लाईओवर के समानांतर बने पौने तीन किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर के चालू होने पर बाहरी रिंग रोड से आइजीआइ एयरपोर्ट जाना बहुत आसान हो जाएगा।
गौरतलब है कि इस फ्लाईओवर के निर्माण पर 278 करोड़ रुपये की लागत आई है। फ्लाईओवर को बनाने में लगभग पांच समय सीमा मिस हुई हैं। इससे रोजाना लगभग दो लाख लोगों को लाभ मिलेगा।